India 24Hours news

India News: Get latest news & live updates from India, live India news headlines, breaking news India. Read all latest India news & top news on India Today.

Breaking

Post Top Ad

Monday, June 1, 2020

Sonu Sood | Read Breaking News on - India 24 Hours News


 पति से परेशान महिला सोनू सूद से बोली- इन्हें कहीं दूर भेज दो, मिला ये जवाब



पति से परेशान महिला सोनू सूद से बोली- इन्हें कहीं दूर भेज दो, मिला ये जवाब
पति से परेशान महिला सोनू सूद से बोली- इन्हें कहीं दूर भेज दो, मिला ये जवाब

सोनू सूद अभी तक हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. इसके लिए बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राज्यों के नेताओं ने भी उनकी तारीफ की है. इसके साथ ही तमाम देशवासी सोनू सूद की सराहना करते हुए उन्हें मजदूरों की मदद करने के लिए दुआएं दे रहे हैं.


मजदूरों के मसीहा बनकर देशभर में चर्चित हो रहे एक्टर सोनू सूद के पास तमाम तरह के लोग मदद मागने के लिए आ रहे हैं. सोनू सूद सभी की हर तरह से मदद करने में लगे भी हुए हैं. वो प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने और उन्हें खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में उनकी तारीफ भी खूब हो रही है. ऐसे में बहुत से ट्विटर यूजर्स सोनू सूद से मजाक करने में भी लगे हुए हैं. 


महिला ने मांगी सोनू से मदद
अब एक सुश्रीमा आचार्य नाम की यूजर ने सोनू सूद से मदद मांगी है. सुश्रीमा अपने पति संग लॉकडाउन में रहते हुए थक चुकी हैं. उन्होंने यही बात सोनू को कहते हुए ने ट्वीट किया, 'सोनू सूद मैं जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन 4 तक अपने पति के साथ रह चुकी हूं. क्या आप उन्हें कहीं भेज सकते हैं या फिर मुझे मेरी मां के घर भेज दीजिए, क्योंकि मैं अब उनके साथ और नहीं रह सकती.'
महिला के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू ने लिखा, 'मेरे पास एक बेहतर प्लान है. मैं आप दोनों को साथ में गोवा भेज देता हूं. क्या कहते हो?'


पहले भी यूजर ने किया था मजाक
बता दें कि इससे पहले एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद से दारू के ठेके तक उसे पहुंचाने के लिए कहा था. यूजर ने लिखा था, 'सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो.' इसके जवाब में सोनू अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने जवाब दिया, 'भाई मैं ठेके से घर पहुंचा सकता हूं. जरूरत पड़े तो बोल देना.




सोनू सूद अभी तक हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. इसके लिए बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राज्यों के नेताओं ने भी उनकी तारीफ की है. इसके साथ ही तमाम देशवासी सोनू सूद की सराहना करते हुए उन्हें मजदूरों की मदद करने के लिए दुआएं दे रहे हैं.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Contact Form

Name

Email *

Message *

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages