India 24Hours news

India News: Get latest news & live updates from India, live India news headlines, breaking news India. Read all latest India news & top news on India Today.

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, May 20, 2020

कोविड की ‘डेथ ऑडिट कमेटी’ के सदस्यों की योग्यता पर उठे सवाल https://ift.tt/2TFAeE7

(शेखर घोष)दिल्ली सरकार पर कोविड 19से हुई मौत का आंकड़ा छुपाने का विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है। लेकिन दिल्ली सरकार विपक्ष के आरोप को नकारते हुए जिस ‘डेथ ऑडिट कमेटी’ के हवाले से कोविड 19 से हुई मौत की आकंडा को सही बता रही है। अब उस कमेटी के दो सदस्यों की योग्यता, उम्र को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। विपक्ष के साथ देश के बड़े पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट (महामारी विशेषज्ञों) ने दिल्ली सरकार के द्वारा गठित ‘डेथ ऑडिट कमेटी’पर सवाल खड़े किए हैं।

मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा गठित ‘डेथ ऑडिट कमेटी’ में एक सदस्य को छोड़कर दो सदस्य के पास न तो उन विषयों की शिक्षा और न ही वह अनुभव है। कि कोविड के मरीजों की मौत के सही कारणों की ऑडिट यानी पड़ताल कर यह पता लगा सके कि मरीज की मौत किस बीमारी से हुई है। मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चों, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ डाइबिटिज, हार्ट अटैक, ब्रेन हैमरेज सहित क्रोनिकल बीमारियों के मरीजों की अधिक मृत्यु हो रही है।
दो डॉक्टरों के पास नहीं है योग्यता
दिल्ली सरकार पर कोविड से हो रही मौत के आंकड़ो में हेर-फेर के शिकायत के बाद हेल्थ सेक्रेटरी पद्मिनी सिंगला ने 20 अप्रैल 2020 को डीजीएचएस के पूर्व निदेशक डा. अशोक कुमार को अध्यक्षता में डा. विकास डोगरा और डा. आरएन दास (एमएस) नर्सिंग होम तीन सदस्यों की ‘डेथ ऑडिट कमेटी’ गठित की थी। इस कमेटी में केवल डा. डोगरा ही छाती रोग विशेषज्ञ है। जानकारी के मुताबिक डा. अशोक कुमार सेवानिवृत है और उनकी उम्र भी डा. जेसी पासी की तरह 62 वर्ष से अधिक और जीडीएमओ कैडर के डॉक्टर है। उन्हें किसी विषय में क्लिनिकल विषय में विशेषज्ञता हासिल नहीं है इसी तरह से डा. आरएन दास को भी किसी भी विषय में विशेषज्ञता हासिल नहीं है, पिछले 20 सालों से डा. अशोक और डा. दास ने मरीजों के उपचार संबधी काम नहीं किया है, उनका मूल कार्य दफ्तर के एडमिस्ट्रेशन का है।
क्या कहते है एक्सपर्ट
^डेथ ऑडिट कमेटी’ का मुख्य कार्य बीमारी से होने वाली मौत के कारणों का पता लगाना है। इसके लिए कमेटी के सदस्यों का एक्सपर्ट होना आवश्यक है। कमेटी बीमारियों के अनुसार विषय के आधार पर विशेषज्ञ होना चाहिए। जिसमें कार्डियोलोजिस्ट, डायबिटिज, मेडिसिन, पब्लिक हेल्थ, माइक्रोबायोलोजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट फोरेंसिक एक्सपर्ट का होना आवश्यक है। जो कोविड के दौरान अन्य बीमारियों से हुई डेथ की रिव्यू कर सके।
-डा. एसी धारीवाल, एडवाइजर एक्स डायरेक्टर एनसीडीसी एंड एनवीडीसीपी वॉयस प्रेजिडेंट एसोसिएशन ऑफ पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट
^दिल्ली सरकार के द्वारा गठीत इस ‘डेथ ऑडिट कमेटी’ का औचित्य नहीं है, क्योंकि अगर कमेटी बनानी है तो इसमें अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट को रखना आवश्यक है। इस कमेटी में पब्लिक हेल्थ, फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, पैथोलोजिस्ट फोरेसिंक साइंस जैसें एक्सपर्ट डॉक्टरों का टीम रखनी चाहिए। जो कोविड से हो रही मौत का विश्लेषण कर मौत की संख्या में कमी ला सके। किसी भी सरकार के द्वारा इस तरह की टीम गठित कर औपचारिकता पूरा करने के लिए कोई भी नागरिक हाईकोर्ट में ‘डेथ ऑडिट कमेटी’को चुनौती देते हुए सरकार को तलब करवा सकती है।
-डा. एमसी गुप्ता, एमडी (एम्स), एमपीएच, एएलएम,
^जानकारी मिली है कि कोविड के दौरान ब्रेन हैमरेज, हार्ट अटैक जैसे बीमारियों से मरीजों का मौत रही है। इसलिए सरकार को इस ‘डेथ ऑडिट कमेटी’ में पब्लिक हेल्थ, फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, पैथोलोजिस्ट जैसें एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम होना चाहिए जो मौत के सही कारणों का पता लगा पाए।
-डा. ओपी मूर्ति, एम्स, प्रोफेसर, फोरेंसिक एक्सपर्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Questions raised on the eligibility of members of Kovid's 'Death Audit Committee'


from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/2TFAeE7

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Contact Form

Name

Email *

Message *

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages