India 24Hours news

India News: Get latest news & live updates from India, live India news headlines, breaking news India. Read all latest India news & top news on India Today.

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 18, 2020

कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 10 हजार के पार, मौत का आंकड़ा 160, 12 मौत की पुष्टि लेकिन 24 घंटे में कोई नहीं https://ift.tt/2z9Azrq

दिल्ली में कोरोना मरीजों की तादाद 10 हजार के पार पहुंच गई है। 24 घंटे में 299 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई लेकिन कोरोना डेथ ऑडिट कमेटी ने 12 मौतों की पुष्टि की है। इस तरह मौत का आंकड़ा 160 पहुंच गया है।
कोरोना के संबंध में सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार तक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 10,054 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 299 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटे में 283 मरीज ठीक होकर अपने घर भी गए। इस तरह ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4485 हो गई है। 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि मौत का आंकड़ा 160 पहुंच गया है। कोरोना के कुल 10,054 में से एक्टिव मरीजों की तादाद 5409 है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 10,054 मरीजों में से 7056 की उम्र 50 साल से कम है।
शुरुआती दो लोकडाउन के मुकाबले तीसरे में ज्यादा बढ़े मरीज, मौत भी दोगुनी
कोरोना के बढ़ते मरीजों की तादाद पर लगाम लगाने के लिए सरकार की ओर से अब तक तीन लॉकडाउन लगाए जा चुके हैं। चौथा लॉकडाउन अभी जारी है। लॉकडाउन में मरीजों की तादाद कम होने की बजाय बढ़ती हुई दिखाई दी है। 54 दिन के लॉकडाउन में पॉजिटिव मरीज और मौत की तादाद बढ़ी हुई ही दिखाई दी। तीन लॉकडाउन में शुरुआत चालीस दिन के दो लॉकडाउन के मुकाबले 14 दिन के तीसरे लॉकडाउन में मरीज ज्यादा तेजी से बढ़े हैं। शुरुआती दो लॉकडाउन (25 मार्च-14 अप्रैल और 15 अप्रैल से 3 मई) के बीच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 4519 रही।

वहीं 14 दिन के तीसरे लॉकडाउन (4 मई-17 मई) तक मरीजों की तादाद 4857 थी। यानी पहले दो लॉकडाउन के मुकाबले तीसरे लॉकडाउन में मरीज ज्यादा बढ़े हैं। 21 दिन के पहले लॉकडाउन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 1531 बढ़ी। इसके बाद 19 दिन के दूसरे लॉकडाउन में 2988 मरीजों हुई। इसके बाद 14 दिन के तीसरे लॉक डाउन में मरीजों की तादाद 4857 हो गई। तीसरे लॉकडाउन की समाप्ति पर मौत की संख्या 148 पहुंच गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona infected patients exceeded 10 thousand, death toll 160, 12 confirmed death but none in 24 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XcrG8z

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Contact Form

Name

Email *

Message *

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages